UP News:घायल नानी को अस्पताल पहुंचाने के लिए मासूम ने छह किलोमीटर खींचा ठेला

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 12 साल के एक बच्चे ने छह किलोमीटर ठेला खींचकर अपनी बीमार नानी को अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार की शाम तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। बच्चा अपनी घायल नानी को पिता के सहयोग से लगभग छह किमी की दूरी तय कर ठेला चलाते हुए तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। उस बच्चे कि हिम्मत देख सब दंग रह गये। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा मनिराज निवासी कलावती की दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। दोनों के बच्चे भी हैं। कुछ दिन पहले कलावती देवी कुछ महिलाओं के साथ घर के सामने कौड़ा पर हाथ सेंक रही थी। इस दौरान उधर से गुजर रही एक कार ने तीनों महिलाओं को ठोकर मार दी। इसके बाद कार चालक फरार हो गया।

यह भी पढें : छोटे दलों के साथ मिलकर विस. चुनाव लडे़गी सपा

इस घटना में एक महिला की मौत भी हो गई थी। इसी दुर्घटना में कलावती की कमर में गम्भीर चोटें आईं। तभी से बुजुर्ग कलावती का इलाज चल रहा था। मंगलवार को अचानक कलावती की तबीयत बिगड़ गई। उनके दामाद जय गोविंद पाल उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन ढूंढने लगे। साधन नहीं मिला तो जयगोविंद का 12 वर्षीय बेटा मंजेश गांव के ही तौफीक के ठेले पर नानी कलावती को लेकर खड्डा के तुर्कहा स्थित अस्पताल की ओर लेकर चल पड़ा। बेटा ठेला खींचता चला और उसका पिता जयगोविंद पीछे से ठेला धकेलते रहे। इसी तरह वे अस्पताल पहुंचे। बीमार नानी को ठेले पर लेकर आए छोटे बच्चे को देखकर हर कोई दंग रह गया। डॉक्टर ने तत्काल उनका इलाज किया। डॉक्टरों के पूछने पर ठेला खींच रहे मंजेश ने बताया कि दर्द से कराहती नानी को देखकर वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। जयगोविंद ने कहा कि वह अपनी ससुराल में आए हैं। उनके पास मोबाइल नहीं है। सास की तबीयत खराब हुई तो यह होश ही नहीं रहा कि फोन पर सरकारी एम्बुलेंस आ सकती है। इसी बीच बेटे ने नानी को ठेले पर ले जाने की बात कही और वे उन्हें लेकर इसी तरह यहां आ गए।

यह भी पढें : धान क्रय केन्द्रों का नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!