UP News:एम्बुलेंस फर्जीवाड़े में भी मुख्तार पर नकेल
विधायक समेत चार पर केस, मऊ से एक गिरफ्तार
संवाददाता
बाराबंकी। फर्जी प्रपत्रों पर पंजीकृत एम्बुलेंस से मुख्तार को कोर्ट में पेश करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मऊ से लौट कर आई पुलिस टीम के साक्ष्यों के आधार पर मुख्तार अंसारी समेत चार अन्य लोगों को साजिशकर्ता के रूप में दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में मऊ गई टीम ने एक को गिरफ्तार किया है। पंजाब के रोपण जेल में बंद मुख्तार अंसारी मोहाली कोर्ट में जिस एम्बुलेंस से गया वह बाराबंकी में पंजीकृत है। संभागीय परिवहन विभाग ने पत्रावली खंगाली तो डॉ. अलका राय निवासी रफीनगर बाराबंकी के नाम पर बनी वोटर आईडी के नाम पर एम्बुलेंस पंजीकृत पाई गई थी। वोटर आईडी फर्जी मिलने पर मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अलका राय को नामजद करते हुए मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया गया था। एसपी यमुना प्रसाद ने इस मामले में एसआईटी गठित करते हुए निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम मऊ भेजी थी और दूसरी टीम सीओ हैदरगढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व में पंजाब भेजी गई थी।
सोमवार की देर शाम एसपी यमुना प्रसाद ने बयान जारी करते हुए बताया कि मऊ गई पुलिस टीम ने डॉ. अलका राय से गहन पूछताछ की। जिसके बाद यह बात सामने आई कि शेषनाथ राय, मुख्तार अंसारी, मुजाहिद व राजनाथ यादव ने दबाव बनाकर प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कराया और अवैध रूप से एम्बुलेंस का पंजीकरण कराकर उसे अपने कब्जे में रखा। एसपी ने बताया कि इन सभी साजिशकर्ताओं का नाम दर्ज करते हुए मुकदमे में धारा 120बी, 506, 177 के साथ 7सीएलए एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता राजनाथ यादव पुत्र मुनेश्वर यादव निवासी अहरौली थाना सरांय लखन को गिरफ्तार किया है। एसपी ने अपने बयान में कहा है कि सीओ नवीन सिंह के नेतृत्व में पंजाब गई पुलिस टीम ने एम्बुलेंस को लावारिस खड़ा पाया। जिसे वहीं पर थाना सदर में दाखिल कराया गया। एम्बुलेंस वही है कि नहीं इसकी पड़ताल करने के बाद केस प्रापर्टी के रूप में उसे बाराबंकी लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जानें आदर्श आचार संहिता में क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com