UP News:इसलिए 31 घंटे से ओवरहेड टैंक पर चढ़े हैं दो भाई
मान मनौव्वल बेअसर, सीएम को बुलाने की मांग पर अड़े
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील परिसर स्थित पानी की टंकी पर तिरंगा झंडा, पेट्रोल एवं तेजाब का गैलन लेकर चढ़े तरया सुजान थानाक्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग टोला सियरहा निवासी दोनों सगे भाई प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और परिवार की मान मनौव्वल के बावजूद 31 घंटे से नीचे नहीं उतरे हैं। बुधवार देर शाम मौके पर पहुंचे एडीएम का प्रयास विफल होने के बाद एसडीएम और सीओ तमकुहीराज की अगुवाई में पुलिस टीम रात भर ओवर हेड टैंक के पास अलाव जलाकर दोनों को उतारने की जद्दोजहद में जुटी रही। लेकिन दोनों सगे भाई मौके पर मुख्यमंत्री को बुलाने के अलावा किसी कीमत पर नीचे उतरने को राजी नहीं हैं। बुधवार को तमकुहीराज तहसील मुख्यालय स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रहे परसौनी बुजुर्ग टोला सियरहा निवासी भीम और अर्जुन राजभर को नीचे उतारने लिए पुलिस और प्रशासन बुरी तरह परेशान है।
ओवरहेड टैंक पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने वाले दोनों भाइयों का आरोप है कि उनके माता- पिता की हत्या के बाद प्रशासन ने उन्हें सरकारी नौकरी, 25 लाख रूपए की अहेतुक सहायता, आवसीय पट्टा आदि देने का वादा किया था। लेकिन प्रशासन अपने वादे से मुकर गया। दोनो युवकों को नीचे उतारने के लिए एसडीएम ए.आर फारुखी, सीओ फूलचन्द्र, क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू और यूपी एग्रो चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा के प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर मौके पर पहुंचे एडीएम विंध्यवासिनी राय ने उनकी सभी मांगों को मानकर उन्हें नीचे उतरने को कहा। लेकिन दोनों भाई मुख्यमंत्री को बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। दोनों युवकों के ओवर हेड टैंक से नीचे नही उतरने से प्रशासनिक अमला काफी परेशान हैं। एसडीएम और सीओ सहित तरया सुजान पुलिस, एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन के साथ बुधवार रात भर अलाव जलाकर दोनों को नीचे उतारने के लिए मान मनौव्वल करती रही। दरअसल, कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के ये दोनों भाई बुधन राजभर और सनकेशिया के बेटे हैं। बुधन और सनकेशिया की हत्या पिछले साल अक्टूबर में हो गई थी। दोनों भाइयों का आरोप है कि तब प्रशासन ने मदद के बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन आरोप है कि परिवार को कोई मदद नहीं पहुंचाई गई। बुधवार को ये दोनों भाई हाथ में तिरंगा लिए तमकुहीराज तहसील मुख्यालय स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़कर आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगे। दोनों प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा टीकाकरण
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310