UP News:सैफई में हुए सड़क हादसे में देवरिया के तीन लोगों की मौत
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सैफई में हुए एक हादसे में देवरिया जिले के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर हैं। हादसे के शिकार लोग लार के रामनगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में पूरा परिवार सलेमपुर कोतवाली के मझौली राज में रहता था। दुर्घटना की जानकारी होते ही गुरुवार की सुबह रामनगर व मझौली राज में कोहराम मच गया। हादसे के शिकार युवक की महज 10 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। लार थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले सदानंद यादव सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज स्थित किला चौराहे पर भूमि खरीद कर मकान बनाकर रहते हैं। वह परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। उनका बेटा मुकेश यादव (24) दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। मुकेश की शादी 30 नवंबर को भाटपार रानी थाना क्षेत्र के दनऊर के रहने वाले रामचीज की बेटी रामावती के साथ हुई थी। मुकेश के चाचा रामप्रवेश यादव उर्फ सागर यादव भी अपने परिवार व बच्चों के साथ दिल्ली से शादी में शामिल होने के लिए आए थे।
शादी समारोह के बाद मुकेश अपने चाचा रामप्रवेश यादव, चाची अनु देवी और उनके पिता मोहन और चचेरे भाई भाई ऋषभ के साथ कार से बुधवार को मझौली से दिल्ली के लिए निकला। मिली जानकारी के अनुसार, नींद का झोंका आने से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैफई के नगला खंगर क्षेत्र में हादसे के शिकार हो गए। इस दुर्घटना में मुकेश (24) पुत्र सदानंद यादव, उसकी चाची अनु देवी (40) और अनु देवी के पिता मोहन यादव (60) निवासी गड़वार थाना दरौली जिला सीवान बिहार की मौत हो गई। कार में सवार रामप्रवेश यादव (44) और उनका बेटा ऋषभ (10) गंभीर रूप से घायल है। सभी का सैफई स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के खबर मिलते ही रामनगर व मझौलीराज में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ सदस्य व रिश्तेदार सैफई के लिए रवाना हो गए हैं।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com