UP Newsशिक्षक संघ ने दीपावली पर्व के पूर्व वेतन व बोनस देनेे की मांग की

वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दीपावली पर्व के पूर्व शिक्षकों को वेतन व बोनस देने की मांग की है। शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इसके लिए ट्वीट किया है। शिक्षक नेता ने मंगलवार को  बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है। धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसके चलते परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन व बोनस का भुगतान किया जाना नितांत आवश्यक है।  
शिक्षक नेता ने कहा कि होली व दीपावली जैसे त्यौहारों पर शासन द्वारा वेतन दिए जाने के निर्देश जारी किए जाते हैं। शिक्षकों को दीपावली त्यौहार से पूर्व वेतन व बोनस प्रदान किये जाने के लिए अभी तक किसी भी तरह की तैयारी नहीं चल रही है, जिससे अति शीघ्र वेतन प्रक्रिया की तैयारी पूर्ण कर दीपावली त्यौहार से पूर्व वेतन व बोनस मिल सके।  समय से वेतन मिलने पर ही शिक्षक अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्योहार मना सकेंगे।

error: Content is protected !!