UP News:भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाजार बंद, पुलिस तैनात

प्रादेशिक डेस्क

आजमगढ़। जिले में भाजपा के पवई मंडल के उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अर्जुन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। बीडीसी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पवई बाजार बंद रहा। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमे की जांच में जुट गई है। एहतियात के तौर पर पवई बाजार में पीएसी के साथ पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र बुधई यादव गांव का बीडीसी था। पवई बाजार में उसकी दवा की दुकान है। गुरुवार की रात करीब पौने 9 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। शाहगंज पवई मार्ग पर गांव के पास एक बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना लगते हैं परिवार में कोहराम मच गया।रात में ही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। मृतक के बड़े भाई राधेश्याम यादव ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पवई थाना में तहरीर दी। पवई थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है । इतिहास के तौर पर पवई बाजार में पीएसी व फोर्स को तैनात किया गया है। बीडीसी क्षेत्र के विधायक अरुण कांत यादव का करीबी था। आसपास के लोगों की थाने पर पैरवी करता था। पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, जिसकी जांच की जा रही है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसे एक पुत्र व एक पुत्री हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

error: Content is protected !!