प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला धड़ से अलग करके उसकी नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद वह पत्नी का कटा गला हाथ में लिए दो किलोमीटर दूर थाने जा पहुंचा। पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इस शख्स के हाथ में महिला का कटा सिर देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ की।
घटना बबेरू थाने के नेतानगर क्षेत्र की है। थाने पहुंचे किन्नर यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी विमला देवी ( उम्र 35 वर्ष) और पड़ोस के बिजली मिस्त्री रवि में दोस्ती थी। किन्नर इसका विरोध करता था। शुक्रवार सुबह उनके दोनों बेटे कोचिंग गए थे। वह टहलने निकला था। सुबह करीब पौने नौ बजे घर लौटा तो रवि उसके घर में मौजूद था। पत्नी को पुरुष मित्र के साथ देख किन्नर भड़क गया। उसने घर में रखा फरसा उठाया और ताबड़तोड़ पत्नी के गर्दन पर हमला कर सिर, धड़ से अलग कर दिया। रवि के बीच बचाव की कोशिश पर उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रवि की दाईं ओर की कनपटी फरसे से कट गई। लहूलुहान हालत में भागते हुए रवि भी थाने पहुंचा।
उधर, किन्नर खुद एक हाथ में पत्नी का सिर और दूसरे में फरसा लेकर थाने पहुंच गया। दिल दहला देनेवाला नजारा देख पुलिसवाले घबरा गए। किन्नर ने थाने पहुंचते ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कटा सिर लेकर पुलिस उसके घर पहुंची और धड़ के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ही घायल रवि को जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया। करीब दो किलोमीटर दूर स्थित बबेरू थाने तक किन्नर, पत्नी का सिर और खून से सना फरसा हाथ में लेकर पैदल चला गया। यह खबर आगे तक फैलती गई और रास्ते भर दहशत का माहौल बना रहा। बीच में उसे कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया, इससे डरे-सहमे लोग दूर से उसे देखते रहे और कानाफूसी करते रहे।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।