Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News:ढाबे में घुसी बस, तीन की मौत, छह जख्मी

UP News:ढाबे में घुसी बस, तीन की मौत, छह जख्मी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। शाहजहांपुर में रविवार सुबह तिलहर क्षेत्र में हाईवे पर बंथरा के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर मेडिकल कॉलेज गेट पर स्थित ढाबों व चाय की दुकानों में घुस गई। दुकानों पर सामान लेने आए तीन लोगों की बस से कुचलकर मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद तमाम भीड़ लग गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद बस को हटवा कर जाम खुलवाया। रविवार सुबह दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रही प्राइवेट बस संख्या यूपी 15 बीटी 7269 अचानक हाईवे किनारे स्थित बंथरा के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के पूर्वी गेट पर स्थित ढाबों व चाय की दुकानों में आकर घुस गई। बस इतनी तेज गति में थी कि अर्जुन के पेड़ को तोड़ती हुई दुकानों में घुस गई। दुकानों पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती लोगों के तीमारदार चाय एवं नाश्ता कर रहे थे। बस की टक्कर से मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। टक्कर लगने के बाद हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मचने लगी। मेडिकल कॉलेज चौकी पर तैनात एसआई अमित सिंह चौहान, कांस्टेबल यतेन्द्र चौहान, विपुल मलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। एसआई अमित सिंह चौहान ने बताया कि बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त चाय की दुकान के मालिक जलालाबाद निवासी राम शंकर, राम शंकर का 12 वर्षीय पुत्र अरुण, 9 वर्षीय पुत्र हिमांशु, हापुड़ के 35 वर्षीय संजू कुमार व नदीम नाम का एक व्यक्ति घायल हुआ है। इसके साथ ही चाय की दुकान के पास में खड़ी बंथरा गांव निवासी इंद्रपाल सिंह की बाइक संख्या यूपी 27 एडब्ल्यू 4986 भी बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल एवं वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे के बाद तमाम भीड़ लग गई जिस कारण बरेली से शाहजहांपुर की ओर जाने वाले हाईवे मार्ग पर जाम लग गया। एसआई अमित सिंह चौहान ने जेसीबी की मदद से बस को निकलवा कर यातायात शुरू कराया।

यह भी पढ़ें : VHP को रास नहीं आ रहे योगी सरकार के फैसले

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular