जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद रविवार को यूपी के सात आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सिद्धार्थ नगर के डीएम संजीव रंजन को प्रतापगढ़ का नया डीएम बनाया गया है। गोरखपुर में गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है। रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। अब तक यह अतिरिक्त प्रभार डा. रोशन जैकब के पास था। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर को रायबरेली का नया डीएम बनाया गया है। संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा को कासगंज का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर की आरएफसी व गीडा की ओएसडी श्रीमती अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। इस बीच जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की अगस्त माह की टॉप और बॉटम 10 रैंकिंग रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामने पेश कर दी गई। प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी के अलावा तहसीलों के कार्यों के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर यह लिस्ट तैयार हुई है। लिस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कड़ी हिदायत देते हुए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक माह बाद दोबारा उन सभी के कार्यों की समीक्षा होगी, जिसमें खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के कार्यों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 जिलाधिकारियों में क्रमशः अमेठी, कन्नौज, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, सोनभद्र, गाजियाबाद, महोबा, मिर्जापुर, हापुड़ और भदोही शामिल हैं। वहीं बागपत, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, रामपुर और मुरादाबाद के जिलाधिकारियों के प्रदर्शन को सबसे खराब बताया गया है। प्रदेश में सबसे अच्छा कार्य करने वाले पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी में क्रमशः अलीगढ़, श्रावस्ती, सोनभद्र, हमीरपुर, कुशीनगर, फर्रूखाबाद, कासगंज, चित्रकूट, भदोही और हाथरस हैं जबकि बॉटम 10 में क्रमशः बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, फतेहपुर, झांसी, अयोध्या, एटा, हापुड़, आजमगढ़ और संत कबीर नगर के पुलिस अधिकारी हैं। लिस्ट में सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की तहसीलों को भी शामिल किया गया है। इसमें टॉप 10 में अलीगढ़ की कोल, जौनपुर की केराकत और बदलापुर, श्रावस्ती की इकौना, प्रयागराज की सदर, बागपत की बड़ौत, अलीगढ़ की अतरौली, बुलंदशहर की स्याना, जालौन की उरई और अमरोहा की हसनपुर तहसील शामिल हैं। इसी प्रकार खराब प्रदर्शन वाली बॉटम 10 में क्रमशः रामपुर की बिलासपुर, कन्नौज की तिर्वा और छिबरामऊ, रामपुर की मिलक, हापुड़ की धौलाना, हाथरस की हाथरस, संत कबीरनगर की खलीलाबाद, खीरी की धौरहरा, कन्नौज की कन्नौज और रायबरेली की ऊंचाहार तहसील शामिल हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से 13 चोटिल
यूपी के अंबेडकर नगर के बसखारी इलाके में तेज बारिश के बीच गिरी बिजली ने रविवार को थाना क्षेत्र बसखारी के छांगुरपुर मिश्रौलिया में कहर बरपा दिया। गांव में एक महिला के निधन के बाद आयोजित शुद्धि कार्यक्रम में मौजूद 13 लोग बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। दो के स्थानीय उपचार के साथ ही 11 ग्रामीणों को सीएचसी बसखारी ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बीमारी के चलते एक महिला का निधन हो गया था। रविवार को उसका शुद्धि संस्कार होना था। इसमें परिवार व अन्य सगे संबंधी शामिल हुए। दोपहर में गरज चमक के साथ हो रही बारिश के बीच अचानक तेज आवाज के साथ कार्यक्रम स्थल के निकट ही आकाशीय बिजली गिर गई। 13 लोग उसकी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे सम्मन पुर थाना क्षेत्र के चिंताराम (40), शशिकांत (20), रामरूप (55), सचिन (15), विशाल (23), राजाराम (50), दिलीप (30), अच्छेलाल (42), पतिराम गौतम (50), अभिमन्यु (19) व रवि कुमार (30) समेत नौ लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में धरे गए
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में छेड़छाड़ के चलते हुई छात्रा की मौत प्रकरण में हंसवर थाना प्रभारी रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि इस कांड के तीन आरोपियों शहबाज, अरबाज और फैसल की रविवार दोपहर सेमरा नसीरपुर के निकट पुलिस से मुठभेड़ हो गई। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि अंबेडकर नगर जिले के टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई। इसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से उसकी मौत हो गई। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ था।
