UP : होली पर सड़क हादसों की बाढ़
अवध क्षेत्र के कई जिलों में हुए हादसों में नौ मौतें
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। होली के दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सड़क हादसे हुए। अयोध्या जिले के थाना हैदरगंज के पारारामपुर गांव के पास हुए भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। चारों युवक होली खेलने के बाद वापस लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गए। टकराने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। दुर्घटना में बाइक सवार चारों युवकों की मौत हो गई। अयोध्या जिले में ही एक अन्य घटना रायबरेली हाईवे पर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के चंद्रभान पाठक का पुरवा के पास हुई। शुक्रवार की देर शाम हुए इस हादसे में एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए, जबकि उनके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। एसयूवी तेज रफ्तार से कुमारगंज की तरफ जा रही थी। इसने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। बाइक पर सवार सरियावां के बेलदार पुरवा निवासी रामसेवक और उनकी पत्नी घायल हो गए, जबकि 10 वर्षीय बेटे कुणाल की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। दुर्घटना करने वाली एसयूवी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढें : कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
सीतापुर जिले के कोतवाली तालगांव क्षेत्र में लहरपुर बिसवा मार्ग पर न्यामूपुर के पास बाइक सवार दो युवक बिजली के खंभे से टकराये। इसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में एक युवक की मौत अस्पताल में हुई। दुर्घटना में बाइक भी जल गई। बाइक पर सवार जितेंद्र (30) निवासी ग्राम मालीपुर थाना सदरपुर व उसका रिश्तेदार विनोद (30) लहरपुर की तरफ से गांव जा रहे थे। तभी उनकी बाइक अकबरपुर व ग्राम न्यामूपुर के मध्य लगी गुड बेल के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी किदोनों बाइक सवार युवक उछलकर दूर खाईं में जा गिरे। दुर्घटना से बाइक से छलके पेट्रोल से बाइक में आग लग गई और बाइक जल गई। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील यादव ने मौके का निरीक्षण कर घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दी और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
अमेठी जिले में होली के दिन दो बाइकों के आमने-सामने टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक मृतक पास के ही गांव भोये जबकि दूसरा प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जामो सीएचसी पहुंचाया जहां से स्थिति गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। यह मामला जामो थाना क्षेत्र के गौरीगंज जामो मार्ग स्थित लालूपुर गांव के पास का है।
यह भी पढें : फर्जीवाड़ा में SDO समेत तीन अधिकारी निलंबित
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com