UP स्नातक एमएलसी चुनाव : भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने किया दमखम के साथ नामांकन

नामांकन जुलूस में जमकर शक्ति प्रदर्शन, शामिल हुए राज्यमंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी

वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक खंड वाराणसी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकृत उम्मीदवार केदारनाथ सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। कमिश्‍नरी परिसर स्थित अपर आयुक्‍त न्‍यायायल कक्ष में बने नामांकन कक्ष में भाजपा प्रत्याशी ने तीन सेट में नामांकन किया। इस दौरान  दस प्रस्तावक पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,सुरेंद्र नारायण सिंह, अजय दुबे, सुभाष चंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, संदीप राय, प्रमोद सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, मदन मोहन दुबे, राजेश कुमार यादव भी मौजूद रहे। पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता,कैबिनेट मंत्री,काशी क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमिश्नरी के बाहर पूरे दमखम से डटे रहे। 
भाजपा प्रत्याशी नामांकन के लिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए काफिले में कमिश्नरी परिसर के मुख्यद्यार तक आये। नामांकन कक्ष तक प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक पैदल पहुंचे। इसके पहले लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्यार से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन जुलूस उठा। पार्टी प्रत्याशी केदार सिंह ने भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय के मूर्ति पर माल्र्यापण किया। इसके बाद जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी,रविन्द्र जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य,काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह औढ़े, पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, शिक्षक सीट से प्रत्याशी चेतनारायण सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, वरिष्ठ नेता सुधीर मिश्र, मीना चौबे, बड़ागांव ब्लाक प्रमुख दीपक सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!