UP : सीमांचल व महानंदा एक्सप्रेस में छापा, 15 किशोर बरामद
प्रादेशिक डेस्क
कानपुर। रेलवे प्रोटक्शन फोर्स (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सीमांचल और महानंदा एक्सप्रेस में छापेमारी करके बीती रात बाल श्रम के लिए ले जा रहे 15 किशोरों को मुक्त कराया है। सभी किशोर बिहार प्रांत के अलग-अलग जिलों तथा बंगाल के निवासी है। किशोरों के परिजनों को सूचना भेजकर बुलवाया गया है। आरपीएफ सेंट्रल स्टेशन के थाना प्रभारी बुधपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात को सूचना मिली थी कि दो ट्रेनों से बच्चों को लेकर कुछ लोग सेंट्रल आ रहे हैं। इस सूचना पर आरपीएफ के उप निरीक्षक अमित कुमार द्विवेदी, जीआरपी के पंकज कुमार व राकेश कुमार को लगाया गया। सीमांचल व महानंदा एक्सप्रेस के आते ही टीमों ने घेर लिया। अलग-अलग कोच में छानबीन के बाद 15 किशोरों को नीचे उतारा गया। ये किशोर बिहार के अररिया, पूर्णिया, किशनगंज व बंगाल के उत्तरी दिनाज के रहने वाले हैं। किशोरों के साथ के लोग मौका पाकर भाग गए। किशोर ठीक से कुछ बता नहीं पा रहे, जिससे आशंका है कि वे दहशत में हैं। उन्हें अपहृत करके भी लाया जा सकता है। हालांकि, आरपीएफ व जीआरपी के अनुसार, बच्चे बाल श्रम कराने के लिए लाए जा रहे थे इन्हें कानपुर, दिल्ली या मुंबई भेजने की तैयारी थी। मामले की जांच की जा रही है। किशोरों को सुरक्षित रखने के लिए किशोर बाल गृह भेज दिया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले में बच्चों को लाने वालों का कार्य पता लगाया जा रहा है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों व किशोरों को पकड़कर बेचने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये बच्चे भी तस्करी के लिए तो नहीं भेजे जा रहे थे। आरपीएफ व जीआरपी टीमें इसकी जांच कर रही हैं। पूर्व में मिले बच्चों को लेकर भी कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी