UP : महिला अधिकारी के चक्कर में गोंडा के ठेकेदार ने लगाई फांसी

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा निवासी तथा राजधानी के लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारी कर रहे प्रशांत विजय सिंह (42) ने गोमती नगर विस्तार स्थित घर में बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अयोध्या में तैनात पीडब्ल्यूडी की सहायक अभियंता (एई) और उसके पिता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। दुष्कर्म के एक मुकदमे में जेल में निरुद्ध प्रशांत अभी 15 दिन पहले ही जेल से छूटा था। जानकारी के अनुसार, प्रशांत विजय सिंह गोमती नगर विस्तार स्थित शिप्रा अपार्टमेंट के बी-101 फ्लैट में पत्नी नितिशा, बेटे अर्णव (16) और आरव (12) के साथ रहते थे। वह पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करते थे। उनके पिता प्रो. सिद्धमान सिंह डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि में तैनात हैं। पत्नी के मुताबिक, शुक्रवार रात वह बेटे अर्णव को कमरे में बैठा कर पढ़ा रहीं थीं। तभी प्रशांत कमरे में आ गए। प्रशांत ने पत्नी और बेटे को दूसरे कमरे में भेज दिया। कुछ देर बाद पत्नी ने खाने के लिए पूछा तो कहा कि भूख नहीं है। इसके बाद प्रशांत ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। शनिवार सुबह करीब पांच बजे बड़े बेटे अर्णव की नींद खुली तो कमरे की लाइट जल रही थी। अर्णव ने आवाज लगाई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद बच्चे ने अपनी मां को सूचना दी। नितिशा के मुताबिक, दरवाजा पीटने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने आशियाना निवासी देवर स्वतंत्र को फोन किया। इस दौरान अर्णव ने खिड़की से कमरे में झांक कर देखा तो पिता का शव पंखे में चादर के सहारे लटक रहा था। छोटे भाई स्वतंत्र सिंह पहुंचे तो दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया।
ठेकेदार प्रशांत के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें पीडब्ल्यूडी की सहायक अभियंता (सिविल) पर अरोप लगाया है। इंजीनियर लखनऊ में तैनात थी और अब अयोध्या में तैनात है। भाई स्वतंत्र के मुताबिक, महिला अधिकारी ने प्रशांत के खिलाफ एक मई को दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था। तीन मई को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। करीब तीन महीने बाद 15 अगस्त को वह जमानत पर छूटे थे। स्वतंत्र के मुताबिक, आरोपी इंजीनियर रुपयों की मांग कर रही थी। मना करने पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट की हैण्ड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। महिला इंजीनियर से भी पूछताछ होगी। परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी में तैनात इंजीनियर ने प्रशांत विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि ऑफिस में काम के सिलसिले में मुलाकात के दौरान प्रशांत ने अविवाहित होने की बात कहते हुए दोस्ती की थी। इसके बाद लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा। इस बीच प्रशांत के करीबी से पता चला कि वह दो बच्चों का पिता है। इस संबंध में बात की तो मारपीट की। एक दिन नशे की हालत में कहा कि उसके पास शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो हैं। इसे वायरल कर देगा। वीडियो डिलीट करने के बदले प्रशांत ने दस लाख रुपये मांगे। महिला इंजीनियर का आरोप है कि 28 अप्रैल को प्रशांत ने उसके घर पहुंच कर असलहा लहराते हुए धमकी दी थी। घटना से जुड़ा सीसी फुटेज मिलने का दावा करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढें : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!