UP : तेज रफ्तार टवेरा पोल से टकराई, छह की मौत
प्रादेशिक डेस्क
प्रयागराज। संगम नगरी के सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टवेरा कार बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक बालिका भी शामिल है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक घायल की मौत एसआरएन अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। हंडिया टोल प्लाजा के पास यह हादसा सुबह करीब 6ः40 पर हुआ। टवेरा गाड़ी क्रमांक यूपी 78 बीक्यू 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गई। परिणाम स्वरूप मौके पर चार महिलाओं व एक बालिका की मौत हो गई। एक घायल की मौत अस्पताल में हो जाने से मृतकां की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी, रेखा पत्नी रमेश, कृष्णा देवी पत्नी श्यामलाल, कविता पत्नी दिनेश और एक वर्ष की कुमारी ओजस शामिल हैं। घायलों में उमेश पुत्र श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, गोटू पुत्री रमेश, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि, चालक इरशाद समस्त निवासी शिवगढ़ को उपचार हेतु सीएचसी उपरदहा भेजा गया है। शवों को एंबुलेंस से एसआरएन मर्चरी के लिए भिजवा दिया गया है। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया गया।
यह भी पढें : आधा दर्जन जिलों के कप्तानों को हटाने की तैयारी!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी