UP : कौशल राज बने कमिश्नर, DM का काम भी देखेंगे
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। वाराणसी के जिलाधिकारी का पदभार संभाल रहे कौशल राज शर्मा के पास अब पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दोहरी जिम्मेदारी है। उत्तर प्रदेश कैडर के 2006 बैच के आइएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा की ही देखरेख में वाराणसी में विकास के अधिकांश काम हुए हैं। वाराणसी के मंडलायुक्त के पद पर तैनात रहे दीपक अग्रवाल को केन्द्र सरकार की सेवा के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। उनके कार्यमुक्त होने के बाद सचिव पद पर प्रोन्नत कौशल राज शर्मा का तबादला वाराणसी के कमिश्नर पद पर किया गया है। फिलहाल कौशल राज शर्मा के पास वाराणसी के जिलाधिकारी का भी कार्य रहेगा। यानी उनके पास जिलाधिकारी वाराणसी पद का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। प्रदेश शासन ने शनिवार को आइएएस अफसरों का तबादला किया है। उसी क्रम में कौशल राज शर्मा को वाराणसी के कमिशनर पद पर तैनाती मिली है। यहां तैनात रहे दीपक अग्रवाल को कार्यमुक्त किया गया है। दीपक अग्रवाल को केन्द्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती मिली है। इसके साथ ही विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग शंभू कुमार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दो विशेष सचिवों का भी विभाग बदला गया है। विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना रुपेश कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष सचिव गृह कुमार प्रशांत को कृषि उत्पादन शाखा में भेजा गया है।
यह भी पढें : ‘रूल आफ मेजारिटी’ से होगा ‘धनुष बाण’ का फैसला
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक