UP एमएलसी चुनाव : स्नातक के लिए सफेद व शिक्षक सीट पर गुलाबी होगा बैलेट पेपर

मेरठ (हि.स.)। मेरठ खंड स्नातक सीट के चुनावों में सफेद और शिक्षक सीट के लिए गुलाबी रंग के बैलेट पेपर का प्रयोग होगा। एक दिसम्बर को मतदान के दिन कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्ध मरीज भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसकी व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी कराएंगे।

मेरठ मंडल की आयुक्त और रोल प्रेक्षक अनीता सी मेश्राम ने गुरुवार को आयुक्त सभागार में एमएलसी व शिक्षक सीट के प्रत्याशियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करें। मतदान में मतदाता वरीयता के आधार पर मतदान करें। वरीयता को शब्दों की बजाय अंकों में दें। प्रथम वरीयता देना आवश्यक है। ऐसा नहीं होने पर मत निरस्त कर दिया जाएगा। मतदान के लिए बैंगनी रंग का स्कैच पैन उपलब्ध कराया जाएगा। तीन दिसम्बर को मतगणना परतापुर कताई मिल में कराए जाने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। 
प्रचार के लिए मतदाता या उसके समर्थक द्वारा प्रकाशित कराई जाने वाली प्रचार सामग्री में मुद्रक, प्रकाशक का नाम व संख्या होनी चाहिए। इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर संबंधित जिले के जिला निर्वाचन कार्यालय या निर्वाचन के लिए गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) को दें। उन्होंने बताया कि शिक्षक व स्नातक की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगेंगी।
अपर आयुक्त रजनीश राय ने बताया कि मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 नवम्बर की अंतिम सूची अनुसार स्नातक निर्वाचन के लिए 297367 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 32867 मतदाता है। स्नातक निर्वाचन के लिए 113 मतदान केन्द्र व 372 मतदेय स्थल है तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 111 मतदान केन्द्र व 116 मतदेय स्थल है। स्नातक निर्वाचन के लिए 30 प्रत्याशी व शिक्षक निर्वाचन के लिए 15 प्रत्याशी है। 

error: Content is protected !!