UP एमएलसी चुनाव : जांच में सही पाए गए सभी प्रत्याशियों के नामांकन
मेरठ (हि.स.)। शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनावों के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। अब 17 नवम्बर को नाम वापस लेने की तिथि तय गई है।
मेरठ कमिश्नरी में एमएलसी चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर व आयुक्त अनीता सी मेश्राम के निर्देशन में नामांकन पत्रों की जांच की गई। मेरठ खंड स्नातक के लिए नियुक्त प्रेक्षक डाॅ. सेंथिल पाडियन सी और मेरठ खंड शिक्षक चुनाव के प्रेक्षक नरेन्द्र भूषण नामांकन जांच प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया। जांच में एमएलसी स्नातक के 32 और शिक्षक सीट के 15 नामांकन पत्र सही पाए गए। अब 17 नवम्बर को नाम वापसी का दिन है।
रिटर्निंग ऑफिसर अनीता सी मेश्राम ने बताया कि एक दिसम्बर को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा और तीन दिसम्बर को मतगणना कराई जाएगी। मेरठ व सहारनपुर मंडलों के नौ जनपदों में स्नातक के लिए 113 मतदान केन्द्र व 372 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं और शिक्षक सीट के लिए 111 मतदान केन्द्र व 116 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। हर मतदेय स्थल पर अधिकतम एक हजार वोट ही होंगे। स्नातक के लिए 297016 वोटर तथा शिक्षक सीट पर 30012 वोटर है।