UP उपचुनाव : आदर्श बूथ सहित तीन बूथों की ईवीएम में आयी खराबी


– निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टेक्निकल खराबी को दूर कर कराया जा रहा मतदान

कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर में हो रहे चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से तैयारी किये थे पर तकनीकी खराबी ने आखिरकार पीछा नहीं छोड़ा। सुबह जैसे ही सात बजे से मतदान शुरु हुआ और मतदाता मतदान केन्द्रों तक पहुंचने लगे तो पतारा के आदर्श बूथ सहित तीन बूथों की ईवीएम में खराबी आ गयी। इससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा, हालांकि तकनीकी टीम ने ईवीएम को सही कर दिया और मतदान होने लगा। 
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इसमें कानपुर जनपद की घाटमपुर विधानसभा सीट भी है। मंगलवार को सुबह पांच बजे से ही मतदान कर्मी तैयारियां कराकर निर्धारित समय सात बजे से मतदान कराना शुरु कद दिया। 481 बूथों पर हो रहे मतदान में पतारा के आदर्श बूथ सहित तीन बूथों (बूथ संख्या 158, 160 और 161) की ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी आ गयी। मतदान कर्मियों से ईवीएम मशीन खुल ही नहीं रही थी और मतदाता बराबर आते रहे। मतदान कर्मियों ने इसकी सूचना फौरन अधिकारियों को दी और अधिकारियों ने तकनीकी टीम को भेजकर ईवीएम को सही कराया। तकनीकी खराबी के चलते इन बूथों पर करीब एक घंटा तक मतदान नहीं हो सका। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गयी थी जिसको सही कर लिया गया है। अगर शाम छह बजे के बाद तक यहां पर मतदाता मतदान के लिए आता है तो समय को बढ़ाया जा सकता है। 

error: Content is protected !!