UP आपरेशन माफिया : राजू पाल हत्याकाण्ड मामले के मुख्य आरोपी समेत दो बड़े अपराधियों का घर जमींदोज

प्रयागराज(हि.स.)। माफिया अतीक के करीबी एवं बसपा विधायक राजू पाल हत्या मामले के आरोपित आबिद प्रधान एवं अकबर के घर को पीडीए ने आपरेशन माफिया के तहत गुरुवार को जमींदोज कर दिया। पीडीए के अधिकारियों कहना है कि वगैर मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण कराया गया था, जिसे आज ढहा दिया गया।

प्रयागराज विकास प्राधिकारण के जोनल प्रभारी सत शुक्ला ने बताया कि शहर के माने-जाने माफिया अतीक अहमद के दो अति करीबी शातिर अपराधी बमरौली निवासी आबिद प्रधान एवं अकबर हैं। इनके खिलाफ स्वर्गीय विधायक राजू पाल हत्या काण्ड का मुख्य आरोप है। इसके साथ अपनी चचेरी बहन एवं ड्राइवर की हत्या समेत दो दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। दोनों के घर वगैर मानचित्र पास कराए बने हुए थे, जिसे आज गिराया गया। 
अभी हाल ही में आबिद के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास,रंगदारी, जमीन कब्जे करने का मामला दर्ज किया गया है। हाल ही में वह जमानत पर है। इसी तरह अबरार भी एक शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ भी कई मुकदमें दर्ज है। 
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो शातिर अपराधियों के खिलाफ अपरेशन माफिया के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकारण और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों के घर जमीदोज कर दिया। सुरक्षा के मद्दे नजर वहां भारी पुलिस बल तैनात की गई थी। 

error: Content is protected !!