UP : यहां चलता है बंदियों का शासन, बरामदगी देख दंग हो गए DM
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। आजमगढ़ जेल में जेलर या जेल अधीक्षक का नहीं बल्कि बंदियों का शासन चल रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मंगलवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की छापेमारी के बाद ऐसा प्रतीत हुआ है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में अचानक हुई छापेमारी में 12 मोबाइल फोन, कई चार्जर के साथ ही गांजा तक बरामद हुआ है। डीएम के अनुसार कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। डीएम के साथ शाम करीब चार बजे पहुंची टीम ने जेल के अंदर एक-एक बैरक की तलाशी ली। इस दौरान 12 मोबाइल फोन, 97 गांजे की पुड़िया मिलने के बाद अधिकारी भी चौंक गए। डीएम विशाल भारद्वाज ने छापेमारी के बाद बताया कि जिला प्रशासन ने आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण में 12 मोबाइल फोन, चार्जर और 97 गांजे की पुड़िया के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।
यह भी पढें : 40 हजार में बिका था 600 लीटर ’जहर’, 28 की मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310