UP : थाने में मर्यादा हुई तार-तार, दारोगा ने कोतवाल को मारा थप्पड़
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। जिले के सहजनवा थाने में गुरुवार सुबह थाना परिसर में फरियादियों के सामने ही प्रभारी निरीक्षक और दारोगा में मारपीट हो गई। दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इतना ही नहीं मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। इसके बाद दरोगा ने कोतवाल को पांच थप्पड़ जड़ दिए। थाने के दीवान ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कराया। घटना की जानकारी होने पर एसपी नार्थ और सीओ कैंपियरगंज मौके पर पहुंच गए। दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, सहजनवा थाने में दारोगा राम प्रवेश सिंह एक कुर्सी पर बैठकर थाने में आए फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे। तभी प्रभारी निरीक्षक अंशुल चतुर्वेदी अपने कमरे से निकले और किसी काम से दारोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर भी दारोगा ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अंशुल ने दारोगा के पास जा पहुंचे और नाराज होने लगे। दोनों में बातचीत का लहजा इतना बिगड़ गया कि मामला तुम-तड़ाम तक पहुंच गया। इसी दौरान दारोगा ने प्रभारी निरीक्षक पर हाथ उठा दिया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि उसके प्रभारी निरीक्षक को चार-पांच थप्पड़ रसीद कर दिया। थाना परिसर में ही कोतवाल की पिटाई देख फरियादी भी चौंक गए। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच की गई है। दारोगा ने अनुशासनहीनता किया है। कार्रवाई के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
यह भी पढें : जानें, जिले के 18 थानों के बारे में क्या है ‘पब्लिक ओपिनियन’
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310