UP : जानें यूपी में कब होगी झमाझम बारिश!


प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश की कमी से सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। कम दवाब के चलते मॉनसून मध्य प्रदेश की तरफ मुड़ गया है जिससे जो पानी यूपी में बरसना चाहिए था वो मध्य प्रदेश की तरफ चला गया है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों बारिश हो रही है लेकिन लखनऊ और आसपास के इलाकों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का नामो-निशान नहीं है। एक तरफ बारिश ना होने की वजह से सूखा पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर लोग भीषण गर्मी से बहुत परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई तक यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व यूपी के बाद अब मॉनसून पश्चिमी यूपी की तरफ बढ़ रहा है जिससे माना जा रहा है कि अगले चार से पांच दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून कमजोर पड़ रहा है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। खास तौर पर धान की खेती करने वाले किसान कमजोर मॉनसून के चलते चिंतित हैं क्योंकि धान की खेती को काफी पानी की जरूरत होती है जो मॉनसून की बारिश से पूरी होती है। पूर्वी यूपी में मॉनसून की गति धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में अब तेज बारिश के आसार नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ कम दवाब का क्षेत्र बन गया है वहीं दूसरी तरफ पूर्वी यूपी से मॉनसून आगे बढ़कर एमपी की ओर मुड़ गया है।

यह भी पढें : सलवार-सूट पहनकर राहगीरों को लूटने वाले तीन गिरफ्तार, एक ढेर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!