UP : जब दीवान की मूंछें देखकर रुक गए कप्तान, जानें फिर क्या हुआ
प्रादेशिक डेस्क
आगरा। पुलिस लाइंस के परेड़ ग्राउण्ड पर हेड कांस्टेबल की मूछों को देखकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत उसे बुलाकर पुरस्कृत किया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसएसपी प्रभाकर चौधरी परेड़ की सलामी ले रहे थे। परेड़ का निरीक्षण करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी अचानक रुक गए, कोई समझ नहीं पाया कि वे आखिर रुके क्यों? फिर उन्होंने हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह की मूछों की तरफ किया तो सबको मामला समझ आ गया कि एसएसपी क्या कहना चाह रहे हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी यह देखकर काफी प्रभावित हुए कि हेड कॉंसटेबल रामवीर सिंह ने जितनी रौबदार मूछें रखी हैं, उतने ही अच्छे तरीके से उसका रखरखाव भी किया है। इसको लेकर उन्हें रामवीर सिंह की तारीफ भी की और उन्हें अच्छे टर्नआउट के लिए शाबाशी देते हुए दो हजार रुपये का नगद इनाम दिया। जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्सटेबल रामवीर सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के के कासगंज के रहने वाले हैं लेकिन दस सालों से वो आगरा में रह रहे हैं। रामवीर सिंह को रौबदार मूछें रखने का शौक है जिसकी वे अच्छी तरह देखभाल भी करते हैं। रामवीर सिंह के मुताबिक दो साल पहले उन्हें लगा की मूछें रखनी चाहिए और फिर उन्होंने मूछों को बढ़ाना और उसकी देखभाल करना शुरू कर दिया। अच्छी देखभाल के साथ मूछें घनी होने लगीं तो लोग भी रामवीर सिंह की मूछों की तारीफ करने लगे। रामवीर सिंह को अच्छा लगा और उन्होंने मूछें रखने का फैसला किया। रामवीर सिंह बताते हैं कि मूछें बढ़ा लेना ही काफी नहीं होता। हर रोज ड्यूटी के लिए तैयार होते हुए उन्हें सबसे ज्यादा टाइम मूछें सेट करने में लगता है। हालांकि रामवीर सिंह कहते हैं कि अब यह उनके रूटीन का हिस्सा हो गया है तो उन्हें कोई खास तकलीफ नहीं होती।
यह भी पढें : ExEn को मिली फटकार, एलएनटी व आईएसए कठोर चेतावनी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310