17

UP : छात्राओं को फुसलाकर गलत काम करते थे प्रोफेसर

वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस पड़ी पीछे

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्थित बांग्ला डिग्री कॉलेज में एक प्रोफेसर का अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते हुए बेहद शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि प्रोफेसर ने एक नहीं, बल्कि कई छात्राओं के साथ इसी तरह से अश्लील हरकतें की हैं। एक छात्रा ने पुलिस को गुमनाम पत्र भेजकर उस पर दुराचार करने का आरोप भी लगाया है। वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रोफेसर की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं।

यह भी पढें : BCCI के फैसले पर कोहली ने भी जताई नाखुशी

आरोप के अनुसार, पढ़ाई के दौरान मदद करने, परीक्षा में नंबर बढ़वाने और पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी लगवाने के नाम पर कॉलेज का भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश कुमार कॉलेज की छात्राओं को अपने पास बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए चुपके से खुद वीडियो भी बना लेता था। कहा जा रहा है कि प्रोफेसर की इन हरकतों को लेकर एक महीने पहले महिला आयोग और पुलिस अधिकारियों को गुमनाम शिकायती पत्र मिला था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर थाना हाथरस गेट में पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए दुष्कर्म की धाराओं में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढें : प्रेम प्रसंग में हुई थी छोटू की हत्या, तीन गिरफ्तार

अब प्रोफेसर की अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया। अलग-अलग वीडियो में प्रोफेसर अलग-अलग छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता दिख रहा है। छात्राएं बदनाम हो रही हैं। लोग वीडियो को देखकर हैरत में हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म वाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि पर तमाम लोगों ने कमेंट कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महिला आयोग के अलावा यूपी पुलिस को टैग किया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रकरण को टैग करके गुस्सा जाहिर कर सरकार को घेरा है। लोग आरोपी प्रोफेसर पर सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, किंतु समाज में प्रतिष्ठा धूमिल होने के कारण कोई लड़की अब तक खुलकर सामने नहीं आई है।

यह भी पढें : बदले तेवर में दिखे ‘बमबम‘, संकेतों में कह दी बड़ी बात

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!