UP : गोली का घाव, सात वर्दी वालों की निगरानी, फिर भी दो बदमाश फरार

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू में भर्ती दो बदमाश इजमाम अली और इरफान बुधवार को सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गये। दोनों बदमाश शनिवार को रायबरेली के डलमऊ में मुठभेड़ में घायल हो गये थे। पैर में गोली लगने का घाव और प्लास्टर चढ़ा होने के बाद भी दोनों केजीएमयू जैसे स्थान से भाग निकले। आनन फानन चौक पुलिस की कई टीमें दोनों बदमाशों को रेलवे व बस स्टेशन पर ढूंढ़ने पहुंच गई। पर, कुछ पता नहीं चला। वहीं लापरवाही के आरोपी इन पुलिसकर्मियों को रायबरेली के एसपी ने निलम्बित कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ चौक कोतवाली में डलमऊ एसओ पंकज त्रिपाठी ने एफआईआर भी दर्ज करा दी है। सुरक्षा में रायबरेली के ही पुलिसकर्मी तैनात थे।
रायबरेली के डलमऊ इलाके में कार सवार बदमाशों से पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ हो गई थी। इसमें पुलिस की फायरिंग में जौनपुर, शाहगंज निवासी इनजाम अली और मध्य प्रदेश, उमरिया निवासी इरफान घायल हो गये थे। दोनों पर 25 हजार रुपये इनाम था। इन दोनों को पुलिस ने केजीएमयू के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया था। दोनों की सुरक्षा में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और पांच सिपाही तैनात थे। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी। डॉक्टरों ने उनके पैरों पर प्लास्टर चढ़ाया था। सुबह करीब 6ः30 बजे सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी बाहर चले गये थे। बाकी वहीं टहल रहे थे। इसी दौरान पुलिस की नजरों से बचते हुये दोनों लंगड़ाते हुये वहां से जाने लगे। इस दौरान एक वार्ड ब्वाय ने टोका भी तो उन लोगों ने बाथरूम तक जाने को कहा। इस पर वह कुछ नहीं बोला। इसके बाद दोनों आराम से भाग निकले। पुलिस ने केजीएमयू के बाहरी हिस्से में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें दोनों लंगड़ाते हुये बाहर जाते दिख रहे हैं। इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्र के मुताबिक इजमाम जौनपुर में कई ठिकाने बनाकर रह रहा था। इरफान 10 दिन पहले ही उसके पास आया था। दोनों ने 23 जून को कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की थी। दोनों की सीसी फुटेज से पहचान हुई थी। शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान ही दोनों बदमाश पुलिस को दिख गये थे। इसके बाद ही मुठभेड़ हुई थी।

यह भी पढें : व्यभिचारी महिला को कोर्ट ने सुनाई पत्थर मारकर मौत की सजा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!