58

UP : क्यों निलंबित हो गए IAS अफसर अभिषेक प्रकाश

गोपनीय जांच में डिफेंस कॉरिडोर जमीन खरीद में पाए गए थे दोषी

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। यूपी के सीनियर आइएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। लखनऊ के डीएम रहे अभिषेक प्रकाश को डिफेंस कॉरिडोर जमीन घोटाले की जांच में दोषी पाया गया। सीएम योगी ने राजस्व परिषद और एक इन्वेस्टर की शिकायत पर गोपनीय जांच कराई थी। जांच में डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण को लेकर घोटाले के सबूत मिले। इसके बाद सीएम योगी ने कार्रवाई की है। वर्तमान में अभिषेक प्रकाश औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ पद पर तैनात थे, जिनके कंधों पर राज्य में निवेश को बढ़ावा देने का काम था। मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। करीब 20 करोड़ के मुआवजे का घोटाला हुआ है, जिसमें अभिषेक प्रकाश और तहसीलदार और कानूनगो साठगांठ में शामिल थे। बताते चलें कि लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह लखीमपुर खीरी, बरेली और लखनऊ के डीएम रह चुके हैं। उनके पास एलडीए वीसी का भी चार्ज रहा है। इससे पहले वह डीएम हमीरपुर, विशेष सचिव गृह, मेरठ में एमडी पावर कारपोरेशन, डायरेक्टर नेडा, स्पेशल सेक्रेटरी यूपी मेडिकल हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर, डीएम अलीगढ़, डीएम बरेली, डीएम लखीमपुर खीरी, स्पेशल सेक्रेटरी फाइनेंस रह चुके हैं।

यह भी पढें : योगी ने साधा मसूद गाजी पर निशाना

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!