UP : कमरे में मिली मां-बेटी की वस्त्र हीन लाश, पुलिस जांच में जुटी

प्रादेशिक डेस्क

वाराणसी। जिले के लंका थाना क्षेत्र के नरिया इलाके में एक मकान के कमरे में 45 साल की महिला और उसकी 22 साल की बेटी की लाश मिली है। दोनों के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। घटना की जानकारी तब हुई, जब बेटा चोलापुर स्थित पैतृक गांव से आया। उसकी सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम पहुंची। कमरे में छानबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस या परिवार के लोग घटना को लेकर कुछ भी बताने की स्थित में नहीं हैं। चोलापुर निवासी परिवार का बीएचयू से कुछ दूरी पर स्थित नरिया में भी मकान है। कई दिन से बेटा अंजनी पांडेय चोलापुर स्थित घर गया हुआ था। नरिया वाले घर पर मां सुनीता पांडेय और 22 वर्षीय बहन उन्नति थी। दो-तीन दिन से मां व बहन से फोन पर भी बातचीत नहीं हो रही थी। बुधवार दोपहर जब वह नरिया स्थित घर पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर चौंक गया। कमरे में मां और बहन की लाश बरामदे में पड़ी थी। दोनों की लाश मुंह के बल जमीन पर थी। सुनीता के पति बालमुकुंद पांडेय की दो साल पहले मौत हो गई थी। दो बेटों में एक इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। दूसरा बेटा अंजनी चोलापुर में फार्म हाउस खोलकर वहीं रहता है। अंजनी घर पहुंचा और दरवाजा नहीं खुलने पर पार्षद कमल पटेल और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वारदात का पता चला।

यह भी पढें :  आज की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!