Up उपचुनाव: विधानसभा की सात सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक औसत 18.49 प्रतिशत मतदान

-सबसे अधिक मतदान नौगावां सादात पर 23.41 प्रतिशत और सबसे कम मल्हनी पर 15.00 फीसदी

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश में विधान सभा की रिक्त हुई सात सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव शन्तिपूर्ण तरीके से जारी है। कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है। इन विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11 बजे तक औसत 18.49 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें सबसे अधिक मतदान नौगावां सादात पर 23.41 प्रतिशत और सबसे कम मल्हनी विधानसभा सीट पर 15.00 प्रतिशत हुआ।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय ने बताया कि अमरोहा की 40-नौगावां सादात विधानसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.41 प्रतिशत, बुलन्दशहर की 65-बुलन्दशहर सदर पर 19.00 प्रतिशत, फिरोजाबाद की 95-टूण्डला (अनुसूचित जाति) पर 17.00 प्रतिशत, उन्नाव की 162-बांगरमऊ पर 22.24 प्रतिशत, कानपुर नगर की 218-घाटमपुर (अनुसूचित जाति) पर 17.76 प्रतिशत, देवरिया जनपद की 337-देवरिया सदर पर  18.00 प्रतिशत और जौनपुर की 367-मल्हनी विधानसभा सीट पर 15.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

error: Content is protected !!