20 1

UP : इन जिलों में हो सकता है वज्रपात, रहें सतर्क

तेजी से बदल रहा मौसम, तेज हवा और हल्की बारिश के आसार

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों, खासतौर पर दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड में बादलों की हल्की चादर छाई रही। अब मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई है। खासकर दक्षिणी-पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के जिलों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, लेकिन इसके बाद एक बार फिर गर्मी बढ़ने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बुधवार से शुक्रवार के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ इलाकों में तेज आंधी (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने और वज्रपात (आकाशीय बिजली गिरने) की भी संभावना है।
⚠️ इन जिलों में हो सकता है वज्रपात, रहें सतर्क:
👉 बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके।
➡️ क्या करें:
✅ तेज बारिश और बिजली गिरने के समय सुरक्षित स्थान पर रहें।
✅ खुले मैदान, पेड़, बिजली के खंभों और ऊंची इमारतों से दूर रहें।
✅ तेज हवा के कारण बिजली की तारों और कमजोर पेड़ों से सतर्क रहें।
✅ खराब मौसम में यात्रा करने से बचें।
🌡️ गर्मी बढ़ी नहीं, लेकिन उमस से बेहाल लोग
लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहने के कारण उमस भरी गर्मी महसूस की गई। पंखे और कूलर की हवा भी राहत नहीं दे सकी। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य बना रहा, लेकिन रात के तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को लखनऊ में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। शुक्रवार से गर्मी का असर और बढ़ सकता है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ चिपचिपी गर्मी भी परेशान कर सकती है।

यह भी पढें : क्या होता है सड़क पर बनी रेखाओं का अर्थ?

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!