State News : वोट बहिष्कार, दो घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
सुपौल (हि.स.)। सुपौल जिले के पिपरा 42 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 157 एवं 157 (क) में 1326 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया।
मतदान के समय शुरू के तकरीबन दो घंटे बाद बाद तक एक भी वोट नहीं डाला गया। “रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग को लेकर लोगों ने किया वोट का बहिष्कार।हालांकि जानकारी मिलते ही बीडीओ सहित अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर मतदान शुरू करवाया गया।