SSP ने निरस्त किया इंस्पेक्टर, दारोगाओं व दीवान के तबादला आदेश
प्रादेशिक डेस्क
गोरखपुर। निर्वतमान एसएसपी डा. सुनील गुप्त ने अपने आदेश से जारी तबादला आदेश को निरस्त कर दिया है। एक इंस्पेक्टर, 12 दारोगा और 15 दीवान के तबादले की सूची सोमवार की देर रात जारी की गई थी। तबादला निरस्त करने के संबंध में जारी आदेश में निर्वतमान एसएसपी ने लिखा है कि यह सूची मेरे कार्यभार छोडऩे के बाद जारी हुई, इसलिए इस संबंध में जारी आदेश निरस्त किया जाता है। करीब 22 माह तक गोरखपुर में एसएसपी के पद पर कार्यरत रहे डा. सुनील गुप्त का तबादला हो गया था। उनकी जगह आगरा में एसपी रेलवे के पद पर कार्यरत रहे जोगेंद्र कुमार को गोरखपुर का एसएसपी बनाया या है। नए एसएसपी ने अभी कार्यभार नहीं संभाला है। डा. सुनील गुप्त ने सोमवार की शाम को अपना कार्यभार एसपी सिटी डा. कौस्तुभ को सौंप दिया था। उनके कार्यभार छोडऩे के कई घंटे बाद देर रात इंस्पेक्टर, दारोगा और दीवान की उनके आदेश पर हुए तबादले की सूची जारी हुई। इस तबादला आदेश में कई पुलिसकर्मियों को अहम पद से हटा दिया गया था तो कुछ को चौकी इंचार्ज सहित अहम पदों पर तैनाती दी गई थी।
तबादला सूची जारी होते ही महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। विभागीय लोग तरह-तरह की बातें करने लगें। हालांकि निर्वतमान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों का तबादला कार्यभार छोडऩे से पहले ही किया था, लेकिन सूची देर रात जारी होने की वजह से चर्चा का विषय बन गई। विभाग में चल रही बातें, कार्यभार छोडऩे के बाद गोरखपुर में मौजूद निर्वतमान एसएसपी तक भी पहुंच गईं। लिहाजा उन्होंने तबादला आदेश निरस्त करने का निर्देश जारी कर दिया। दूसरे आदेश में उन्होंने लिखा है कि लिपिकीय त्रुटि के चलते तबादला आदेश जारी करने में देरी हुई। तकनीकी रूप से यह गलत है। नियमानुसार तबादला आदेश जारी न होने की वजह से इसे निरस्त किया जाता है। बता दें कि तबादला आदेश निरस्त होने के सभी पुलिसकर्मी पूर्व के पदों पर ही कार्यरत रहेंगे।
पुलिस लाइंस में तैनात रहे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी को मीडिया सेल में भेजा गया था। दारोगा रामसिंह को बक्शीपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बक्शीपुर चौकी इंचार्ज रहे विजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। पीआरओ सेल में रहे विवेक शुक्ल को हरनहीं चौकी इंचार्ज बनाया गया था। इसके अलावा उप निरीक्षक अभय कुमार पांडेय को बेलवार चौकी इंचार्ज, जगदीप सिंह को आइजीआरएस शाखा, ज्योति नारायण तिवारी को पिपराइच थाना और आशीष यादव को गोरखनाथ थाने भेजा गया था। उप निरीक्षक शंभु प्रसाद साहनी को गुलरिहा थाना, राजाराम द्विवेदी को अपराध शाखा, हरेराम सिंह यादव को सहजनवां थाना, अक्षय कुमार सिंह को अवतार सेल भेजा गया था। उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह रेलवे कालोनी चौकी इंचार्ज बनाए गए थे। इनके अलावा 15 दीवान भी इधर से उधर किए गए थे।