Sport News : 4.96 करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम के निर्माण को हरी झंडी


-महिला विधायक व डीएम ने पूजन कर मिनी स्टेडियम का किया शिलान्यास

हमीरपुर(हि.स.)। जिले के राठ कस्बे में गुरुवार को एक मिनी स्टेडियम का शिलान्यास जिलाधिकारी और महिला विधायक ने करते हुये इसके निर्माण को हरी झंडी दे दी है। मिनी स्टेडियम का निर्माण 4 करोड़ 96 लाख की लागत से होगा। 
राठ क्षेत्र की विधायक मनीषा अनुरागी ने कस्बे में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिये शासन स्तर पर प्रयास किया था। विधायक ने स्टेडियम के निर्माण को लेकर जमीन खोजने से लेकर लगातार प्रयास करती रही। आखिरकार जीआरवी इण्टरकालेज के प्राचार्य ने स्टेडियम के निर्माण के लिये जमीन दान दे दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके निर्माण कार्य कराये जाने के लिये घोषणा की थी। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व विधायक राठ ने आज विधि विधान से पूजा की और इसके निर्माण के लिये शिलान्यास किया।
 विधायक ने बताया कि यह मिनी स्टेडियम 12400 वर्ग मीटर में बनेगा जिसमें खिलाडिय़ों के लिये दो सौ मीटर का ट्रैक भी बनाया जायेगा। इसका निर्माण 2022 तक पूरा होगा। स्टेडियम का निर्माण यूपीपीसीएल बांदा यूनिट करायेगी। उसे निर्माण कार्य शुरू कराने के लिये धनराशि भी अवमुक्त की जा चुकी है। विधायक ने कहा कि राठ क्षेत्र के विकास की दिशा में ये एक प्रभावी कदम होगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के० के० वैश्य  जिला विकास अधिकारी  कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल  प्रबंधक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

error: Content is protected !!