Sport News : रिजिजू ने खेलों के विकास तथा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर वित्त मंत्री से की चर्चा
आकाश राय
नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को खेलों के विकास तथा आयुष मंत्रालय के तहत बुनियादी ढांचों के निर्माण को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा की।
वित्तमंत्री सीतारमण से उनके कार्यालय में मुलाकात के बाद खेल मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री से मुलाकात के दौरान केंद्रीय बजट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिली पर्याप्त राशि को लेकर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट तथा खेलों के बढ़ावा देने के संकल्प के बीच सरकार की हर मदद से युवाओं को लाभ मिल रहा है।
रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में अरुणाचल प्रदेश एवं अन्य सीमा क्षेत्रों में बुनियादी ढांचों के निर्माण के लिए जारी की गई भारी धनराशि के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बुनियादी ढांचा निर्माण को लेकर सरकार की सार्थक सोच बहुत प्रभावी है।