Sport News : कतर ओपन से बाहर हुए रोजर फेडरर

दोहा (हि.स.)। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर कतर ओपन से बाहर हो गए हैं। फेडरर को गुरुवार को कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के निकोलोज बेसिलशविली ने शिकस्त दी, जिन्होंने पिछले साल दो दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की है। 
बेसिलशविली ने फेडरर को एक घंटे और 50 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी। बेसिलशविली ने निर्णायक मैच में 4-5 पर मैच प्वाइंट सहित सात 10 ब्रेक प्वाइंट बचाए। फेडरर अपने सातवें दोहा सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।
 दूसरे वरीय फेडरर 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे। इससे पहले, फेडरर ने अंतिम 16 में ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल इवांस को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। फेडरर ने इवांस को 7-6 (8), 3-6, 7-5 से हराया था। 
 

error: Content is protected !!