Sport News: आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले पांच सट्टेबाज गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। मोहनलालगंज की थाना पुलिस ने सोमवार को आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कि डेहवा स्थित नवीन सिंह के मकान में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें धनवारा निवासी सौरभ सिंह, आलोक कुमार, अंकुर कुमार, मकान मालिक नवीन सैनी, राम कृपाल, दिलीप कुमार है। यह लोग इण्डियल प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे थे। अभियुक्तों के पास से 90 हजार रुपये,सट्टे की पर्ची, पांच मोबाइल बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।