Sport : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
सुनील दुबे
नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीत थी। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में अब 117.65 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम अब रैंकिंग में न्यूजीलैंड से पीछे है। टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज न्यूजीलैंड के 118.44 रेटिंग अंक हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नम्बर पर खिसक गई है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः 106 और 96 रेटिंग अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज है।