सांप कान में घुसते ही महिला की चीख से हड़कंप, नाकाम रही निकालने की कोशिश
मनोरंजन डेस्क
सांप कान में घुस गया और यह दृश्य इतना हैरान कर देने वाला है कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने हर किसी को झकझोर दिया है। किसी महिला के कान में सांप का इस तरह से प्रवेश करना सिर्फ दुर्लभ नहीं, बल्कि बेहद खौफनाक घटना मानी जा रही है। वीडियो में एक महिला बैठी नजर आती है और उसके एक कान से सांप की पूंछ बाहर झांक रही होती है। आसपास मौजूद एक व्यक्ति धैर्यपूर्वक सांप कान में से निकालने की कोशिश करता है। उसके हाथ में एक बारीक चिमटी होती है जिससे वह सांप की पूंछ पकड़कर खींचने का प्रयास करता है।
जैसे ही वह शख्स पूंछ को पकड़ता है, महिला दर्द से कराह उठती है। स्थानीय भाषा में वह कुछ कहती है, जिससे प्रतीत होता है कि वह दर्द सहन नहीं कर पा रही है और व्यक्ति को सावधानी बरतने के लिए कह रही है। वीडियो देखकर साफ होता है कि सांप कान में भीतर तक चला गया है और हिल भी रहा है, जिससे महिला की पीड़ा और भय साफ झलकता है।
इस सांप कान में वाले वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @therealtarzann ने साझा किया है। उसने एक सवाल पूछा है-सोचिए, आप सुबह उठें और आपके कान से सांप की पूंछ लटक रही हो, तो आप क्या करेंगे? इस सवाल के साथ जो वीडियो शेयर किया गया है, वह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है।
अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में यूजर्स की दहशत साफ दिखाई दे रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर मेरी हार्टबीट तेज हो गई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं यह सोच भी नहीं पा रहा कि सांप कान में कैसे घुस गया।’ तीसरे ने कमेंट किया, ‘मैंने आज तक ऐसा डरावना दृश्य नहीं देखा।’

यह भी पढें: IPS ट्रांसफर : योगी सरकार की तूफानी कार्रवाई में 7 जिलों में बड़ा उलटफेर
सांप कान में वाले वीडियो में व्यक्ति पूरी कोशिश करता है कि सांप को बिना नुकसान पहुंचाए निकाला जा सके। चिमटी धीरे-धीरे पूंछ पकड़ती है लेकिन सांप शरीर को अंदर समेटे रखता है। महिला की हालत दर्द और घबराहट में बिगड़ती जाती है। सांप कान में मौजूद होने के कारण हर क्षण उसकी चेतना में भय का संचार हो रहा है। यहां यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है। यह भी पता नहीं चल सका है कि वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया। बावजूद इसके, सांप कान में जैसी घटना को लेकर लोगों में उलझन और डर दोनों है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय में सांप कान में प्रवेश कर जाने की स्थिति में तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप आवश्यक होता है। किसी भी प्रकार का जीव शरीर के अंदर घुस जाए तो खुद से उसे निकालना खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों में इस वीडियो को लेकर इतनी जिज्ञासा है कि सैकड़ों बार इसे रिपोस्ट किया गया है। आश्चर्यजनक यह है कि सांप कान में कैसे और क्यों घुसा, इसका कोई स्पष्ट कारण या वैज्ञानिक स्पष्टीकरण अब तक सामने नहीं आया है। कुछ लोग इसे एडिटेड मान रहे हैं, तो कुछ इसे असली घटना बताते हुए अत्यधिक चिंतित हैं।
यह वीडियो केवल एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि जीवित इंसान के दर्द और खौफ का प्रतिनिधित्व करता है। सांप कान में घुसने जैसी घटना ने यह सिद्ध कर दिया है कि इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज केवल मनोरंजन नहीं होती, कुछ दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाले भी होते हैं।

यह भी पढें: इलायची हत्याकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा!

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।