Sidharth Nagar News : 31 पुलिस कर्मियों सहित 66 नए मरीज मिले

संवाददाता

सिद्धार्थनगर। जिले में शनिवार को 31 पुलिस कर्मियों और आठ स्वास्थ्यकर्मी कर्मियों समेत कोरोना के 66 नए मरीज मिले हैं जबकि बस्ती के कैली अस्पताल में भर्ती भनवापुर क्षेत्र के भरवटिया गांव की कोरोना पॉजिटिव वृद्धा की मौत हो गई। पॉजिटिव मिले सभी पुलिसकर्मी छुट्टी से आने के बाद पुलिस लाइंस में क्वारंटीन थे। वहीं जांच में संक्रमित मिले हैं। जिला अस्पताल के ब्लॅड बैंक के दो कर्मियों समेत आठ स्वास्थ्यकर्मी, नौगढ़ के पिपरा पांडेय गांव में एक व सिंचाई विभाग कॉलोनी में एक युवक संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा इटवा में 10, बर्डपुर में चार, बांसी और मिठवल में तीन-तीन, जोगिया-शोहरहतगढ़ में दो-दो और खुनियांव में एक संक्रमित मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट करा दिया गया है।
पुलिस लाइंस में संक्रमित मिले पुलिसकर्मी छुट्टी बिताकर घर से आए थे। सभी को पुलिस लाइसं में क्वारंटीन किया गया था। यहीं पर उनकी जांच हुई तो 31 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले। सभी को पुलिस लाइंस में ही आइसोलेट करा दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत दो कर्मियों समेत आठ स्वास्थ्य कर्मी, सिंचाई विभाग कॉलोनी में एक युवती व नौगढ़ के पिपरा पाण्डेय गांव में एक महिला संक्रमित मिली है। बर्डपुर कस्बे में 65 वर्षीय वृद्ध व 42 वर्षीय युवक,महदेवा नगर में एक युवक, पनेरा टोला में वृद्ध महिला संक्रमित हुई है। मिठवल ब्लॉक में एक कर्मी, जिगना गांव में 55 वर्षीय महिला और कठोलवा में एक युवती, शोहरतगढ़ के महथा बाजार और बगहवा गांव में एक-एक युवक संक्रमित मिले हैं। बांसी में पटेलनगर व बसंतपुर में एक-एक युवक व गांधीनगर में एक महिला संक्रमित मिली है। जोगिया में मुर्गहवा गांव में 18 वर्षीय युवक व डड़िया गांव में एक महिला, खुनियांव के बरगदवा गांव में एक युवक संक्रमित मिला है। इटवा के गनवरिया गांव में एक युवक, खरिकवा गांव में आठ वर्षीय मासूम, 45 वर्षीय व्यक्ति व 35 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं जबकि इटवा कस्बे में आठ वर्षीय मासूम, दो महिलाएं और दो पुरुष संक्रमित मिले हैं। भनवापुर क्षेत्र के भरवटिया गांव की 67 वर्षीय वृद्धा पांच दिन पूर्व जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली थी। वृद्धा को बस्ती के कैली अस्पताल में आइसोलेट कराया गया था। शनिवार की सुबह कैली अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पीड़ित 44 मरीजों की शनिवार को आई दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। साथ ही इन्हें घर जाते समय 14 दिन होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई। जिले में अब तक 723 मरीज स्वस्थ हो घर लौट चुके है।

error: Content is protected !!