Shravsti News: 273 परीक्षार्थियों ने दी TGT की परीक्षा

संवाददाता

श्रावस्ती। भिनगा के अलक्षेंद्र इंटर कालेज में रविवार दूसरे दिन भी दो पालियों में टीजीटी की परीक्षा कराई गई। इस दौरान दोनों पालियों में कुल 273 परीक्षार्थियों ने टीजीटी की परीक्षा दी। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए आठ कक्षाकक्षों को परीक्षा के लिए चयनित किया गया था। प्रत्येक कक्ष में जिलाधिकारी टीके शिबु द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रपाल सहित मजिस्ट्रेटों एवं कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया था। जिनकी उपस्थिति में पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराई गई। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए हिंदी विषय के 70, गणित विषय के 62, कृषि विषय के 12 व संगीत विषय के दो परीक्षार्थी सहित कुल 146 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान विषय के 63, शारीरिक शिक्षा विषय के 59 व उर्दू विषय के पांच परीक्षार्थियों सहित कुल 127 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ज्योति प्रकाश पांडे, उप प्राचार्य डा. एमपी भारती समेत सभी नामित मजिस्ट्रेट व कक्ष निरीक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  अज्ञात शख्स के कॉल से फूले पुलिस के हाथ-पांव, जानिए क्या कहा उसने!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!