Shravasti News:IG ने पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
69 पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी किए गए सम्मानित
संवाददाता
श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पुलिस विभाग के ऐसे अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को जो कोरोना महामारी के दौरान पूर्ण कर्तव्य निष्ठा व समर्पण भाव से सेवा कार्य करते हुए मानव सेवा के साथ-साथ लोक सेवा के उत्तरदायित्व का निर्वहन का श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है। वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं संक्रमित हुए और स्वस्थ्य होकर विजय भी प्राप्त की। उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढें : राक्षस चण्ड और मुण्ड की मृत्यु कैसे हुई?
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि बीट के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रो में अपराध मुक्त स्वस्थ्य समाज बनाने में महती भूमिका निभायें और कोविड महामारी से बचाव हेतु यदि अभी भी पुलिस परिवार के कोई अधिकारी/कर्मचारी वैक्सीनेशन नहीं करायें है, तो वे करा लें। अपने परिवार के सदस्यों को भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण अनिवार्य रूप से करा दें। ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और उनका परिवार भी सुरक्षित, स्वस्थ्य एवं सुखी रहे। उन्हांने कहा कि सभी पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्राणायाम भी अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम के लिए ऐसी स्थिति में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग से ही कोरोना महामारी पर नियंत्रण करना सम्भव हो पाया है। आगे भी ऐसे सहयोग करते रहेंगे। सभी बीट के अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण से वंचित लोगों को प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन कराने में भी अपनी महती भूमिका निभायें।
यह भी पढें : थाने में पेड़ से बांध कर युवक की पिटाई!
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पुलिस महानिरीक्षक ने जो निर्देश दिया है उसका अक्षरशः पालन कराया जायेगा। और शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर जिले में भयमुक्त वातावरण रखा जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भिनगा डा. विनय वर्मा ने भी पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वस्थ्य रहने के लिए सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद ने किया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एमपी शर्मा, आरआई विनोद कुमार सिंह, सभी थाना प्रभारी गण एवं भारी संख्या में पुरुष/महिला पुलिसकर्मी गण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : जिले में अब मात्र 36 सक्रिय मरीज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310