Shravasti News: CDO ने किया ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारम्भ

01 से 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय पोषण माह

संवाददाता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टीके शिबु के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बुधवार को ’राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारम्भ विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत ग्राम खैरीकला के आंगनबाड़ी केंद्र में किया। उन्होने बताया कि 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2021 तक चतुर्थ ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त के क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किये जाने के लिए पोषण वाटिका तथा पौधरोपण, योगा, स्थानीय खाद्य पदार्थ एवं सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं सन्दर्भन व पौष्टिक भोजन की जन जागरूकता की थीम निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया कि जनपद, विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर दैनिक आधार पर अपलोड किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 की गतिविधियों के आयोजन के साथ ही वीएचएसएनडी एवं समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन निर्धारित दिवस पर किया जायेगा। पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में कोविड-19 से बचाव हेतु समय-समय पर सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खैरीकला के आंगनवाड़ी केन्द्र की पोषण वाटिका में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में सीडीपीओ नन्दलाल प्रसाद, राजेन्द्र वर्मा, मुख्य सेविका मुन्नी देवी व मुख्य सेविका बिट्टन श्रीवास्तव सहित बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : डीएम के इस ऐलान से सरकार ने झाड़ा पल्ला!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!