Shravasti News: CDO की अध्यक्षता में आत्मा की बैठक सम्पन्न

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शासी निकाय (आत्मा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी योजनान्तर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना वर्ष 2021-22 की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि एवं एलाइड विभागों द्वारा जनपद में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों पर किये गये व्यय की विभागवार समीक्षा की। तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 की कम्पोनेन्ट वाइज प्रस्तावित कार्ययोजना को सदन में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों/कृषकों आदि की सहमति से मंजूरी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, कृषि विज्ञान केन्द्र, रेशम विकास, विभाग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषकों का प्रशिक्षण भ्रमण, क्षमता विकास प्रदर्शन, किसान गोष्ठी, एसआरपी पुर्नगठन, कृषक वैज्ञानिक संवाद, मानदेय आदि कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से ऊर्जावान कृषक प्रशिक्षित किये जायेगें, जो जनपद के अन्य कृषकों को भी प्रशिक्षित करेगें। इससे उनकी उत्पादकता दोगुनी कराकर उनकी आमदनी में वृद्धि सुनिश्चित की जा सकें। उक्त कार्य में स्वंय सेवा संस्थाओं का भी सहयोग लिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : अब स्पीड पोस्ट से वितरित होंगे मतदाता पहचान पत्र

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में गठित कृषक उत्पादक संगठनों की समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि कई कृषक उत्पादक संगठन जनपद में अच्छा कार्य कर रहे हैं तथा जैविक खेती कर अपने उत्पाद को जनपद के दूसरे जनपदों में बिक्री कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्हांने जैविक खेती पर अधिक जोर देने के निर्देश दिये व जैविक खेती करने वाले सभी कृषकों का ग्रुप बनाकर उनके द्वारा उत्पादित उत्पाद की ब्राण्डिंग व बिक्री को बढ़ावा देने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनपद मुख्यालय के आसपास जैविक उत्पाद विक्री केन्द्र हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिया, जिससे जनपद के कृषकों को उनके जैविक उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु एनएमएसए योजनान्तर्गत चयनित ग्राम बेलकर विकास खण्ड इकौना पर अनुमोदन हेतु सहमति प्रदान की गई। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा नमसा योजना के कार्यो (डेरी वेस्ड फार्मिंग सिस्टम, लाइव स्टाक, हार्टिकल्चर व एग्रोफोरेस्टी व अन्य मदों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक कमल कटियार ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद देते हुये बैठक का समापन किया। उक्त बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी डा. शिशिर कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, लघु सिंचाई राजेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जयइन्द्र सिंह सहित जनपद के ’आत्मा’ योजनान्तर्गत चयनित कृषक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें : बिना सूचना गैर हाजिर सात लेखपालों व एक राजस्व निरीक्षक का एक दिन का वेतन कटा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!