Shravasti News : सीताद्वार झील का होगा कायाकल्प, गठित होगा विकास परिषद
अक्षय तृतीया के दिन डीएम की अगुवाई में होगा साफ-सफाई का शुभारम्भ
जनता के सहयोग से सीताद्वार में होगा बोट क्लब का निर्माण-जिलाधिकारी
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टड़वा महन्त में स्थित सीताद्वार मंदिर एवं वहां पर स्थित झील का कायाकल्प कराकर सौन्दर्यीकरण जन सहयोग से कराया जायेगा। उन्होने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन मंगलवार को सायं 04 बजे झील के साफ-सफाई कार्य का शुभारम्भ होगा तथा दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीताद्वार मंदिर एवं झील के सौन्दर्यीकरण हेतु सीताद्वार विकास परिषद का गठन किया जायेगा। झील का कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण सांसद निधि, विधायक निधि, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, मनरेगा सहित अन्य तमाम विभागों, बुद्धिजीवी वर्ग तथा स्वयंसेवी संगठनों एवं आम जनमानस के सहयोग से पूरा किया जायेगा। प्रथम चरण में झील के सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा, द्वितीय चरण में मंदिर के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ दुकानों/शौपिंग काम्पलेक्स आदि का निर्माण, पार्किंग, लाईट एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था करायी जायेगी।
यह भी पढ़ें : DM, CDO ने जनपद वासियों से की यह भावनात्मक अपील
जिलाधिकारी ने बताया है कि झील का कुल क्षेत्रफल 154.5 हेक्टेयर है। पहले चरण में झील की साफ-सफाई करायी जायेगी। झील के 05 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोट क्लब की स्थापना, 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लोटस गार्डेन, 01 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फिश ऐक्वेरियम, 05 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वाटर पार्क के निर्माण के साथ ही झील के मध्य में एक हैंगिंग रेस्टोरेंट की स्थापना की जायेगी। झील के शेष भाग पर मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जायेगा। सीताद्वार मंदिर के सामने के मुख्य घाट पर प्रतिदिन सायं सीता आरती का कार्यक्रम व पौराणिक कथाओं पर आधारित लाईट एण्ड साउण्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। झील के बीच में द्वीप कार्टेज के निर्माण के साथ ही झील के दोनो ओर जौगिंग ट्रैक का निर्माण कराया जायेगा। झील के घाटों पर आवश्यकतानुसार सीढ़ी के निर्माण के साथ-साथ ढलान पर बेहतर ढंग से पत्थरों को लगाकर घाटों को सुसज्जित किया जायेगा तथा सभी घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करायी जाएगी। सीताद्वार झील व मंदिर का उपरोक्तानुसार विकास इस प्रकार किया जायेगा कि स्वयं की आय से समस्त विकास कार्यो का अनुरक्षण भी किया जा सकेगा। उन्होने यह भी बताया है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से आगामी सीताद्वार मेले तक उक्त कार्यो को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सीताद्वार मंदिर पर आने वाले पर्यटकों/दर्शनार्थियों को मंदिर अपनी ओर आकर्षित कर सके। जिलाधिकारी ने सीताद्वार मंदिर एवं झील के सौन्दर्यीकरण एवं विकास में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों, प्रेस प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, जनपद वासियों, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों व प्रबन्धको से अपील की है, सभी लोग अक्षय तृतीया दिन मंगलवार 03 मई को सायं 04 बजे सीताद्वार पहुंचकर झील की साफ-सफाई व अन्य कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभायें।
यह भी पढ़ें : मुंडन संस्कार कराने आई तीन युवतियों समेत गंगा में पांच डूबे
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310