Shravasti News: शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
हम सबको शिक्षकों से प्रेरणा लेने की है आवश्यकता-नोडल अधिकारी
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलकर ही निखरेगा बच्चों का भविष्य-जिलाधिकारी
संवाददाता
श्रावस्ती। इस सभा में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसने गुरू से ज्ञान न लिया हो यह ज्ञान कितना महत्वपूर्ण है, इसे शब्दों की परिधि मे बांध पाना नितान्त कठिन है। आज के ही दिन भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म मद्रास के तिरूतिन में हुआ था। 1919 में मद्रास के रेजीडेंसी कॉलेज में दर्शन शास्त्र के अध्यापक रहे राधाकृष्णन ने अपनी विद्वत्ता से ही भारत की आजादी के बाद यूनेस्को में भारत का प्रतिनिधित्व किया। पेशे से अध्यापक के रूप मे अपना जीवन आरम्भ करने वाले राधा कृष्णन की जन्म दिवस के अवसर पर ही हम सभी शिक्षक दिवस मनाते हैं एवं आज भी उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलकर ही बच्चों के साथ पठन-पाठन का कार्य करते हैं। उक्त विचार अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज, भिनगा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक रामफेरन पाण्डेय ने व्यक्त की। उन्होने कहा कि उनके पठन-पाठन समय में जो उनके शिक्षक थे। उनकी याद सदैव आती रहेगी।
यह भी पढ़ें : किसानों को मिला BJP MP का साथ, कहा-उनका दर्द समझें
इस अवसर पर प्रमुख सचिव नियोजन आमोद कुमार ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 1923 में प्रकाशित पुस्तक भारतीय दर्शन शास्त्र प्रसाद ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे जिसके लिए आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हिन्दू दर्शन शास्त्र पर व्याख्यान के लिए उन्हें आमंत्रित किया। यह भारतवासियों के लिए गौरव का विषय था। 1952 में देश के पहले उपराष्ट्रपति तथा 1962 मे भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल को सदैव याद किया जाता रहेगा। शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी टीके शिबु ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अपने कार्य के प्रति समर्पण एवं विद्वत्ता के कारण ही उन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया जो एक शिक्षक के लिए बहुत ही गर्व की बात थी। 1967 में राष्ट्रपति पद से सेवा निवृत्त होने के पश्चात भी वे सदैव अपने मूल कार्य अध्यापन के प्रति समर्पित रहे एवं अपने व्याख्यान मे भी सदैव अध्यापकों को प्रोत्साहित करते रहे। 1939 से 1948 तक बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय मे कुलपति के पद पर आसीन रहते हुए भी वे प्रायः कक्षाओं मे जाकर अध्यापकों एवं बच्चों से संवाद किया करते थे तथा उन्हें बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया करते थे। आज इसी बात की आवश्यकता है कि हमे भी सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलकर बच्चों को सही मार्ग पर ले जाना है एवं उन्हें मजबूत स्तम्भ के रूप में तैयार करना है।
यह भी पढ़ें : मैं मुकेश अम्बानी का दामाद, सिक्योरिटी दीजिए-DIG से बोला युवक
मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक जो आज सम्मानित हो रहे हैं यह उनका दायित्व है कि वे अपने विद्यालय के अन्य अध्यापकों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही साथ अन्य अपने सहयोगियों को भी इस बात की प्रेरणा दें कि वे भी अपने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनायें। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभु राम चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम के विषय में रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय ने किया। शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर विधायक, नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/प्रशिक्षु आईएएस परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी भिनगा राजेश कुमार मिश्रा, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, प्राचार्य अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज ज्याति प्रकाश पाण्डेय सहित 200 अध्यापकों के अतिरिक्त अलक्षेन्द्र इण्टर कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : 4 DM समेत 31 IAS एवं 35 IPS अधिकारियों के तबादले
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310