Shravasti News: वर माला डालकर एक दूजे के हुए 339 जोडे़
संवाददाता
श्रावस्ती। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अन्तर्गत मंगलवार को 339 विवाह सम्पन्न कराये गये। जनपद में इस बार ये कार्यक्रम 05 स्थानों पर आयोजित किया गया। इसमें अनुसूचित जाति के 93, अनुसूचित जनजाति के 07, पिछडा वर्ग के 91, सामान्य वर्ग के 19 और अल्पसंख्यक वर्ग के 129 जोडे़ शामिल हुए। विकास खण्ड सिरसिया में 115 विवाह सम्पन्न हुए। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित शुक्ला ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जन जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है, ऐसे गरीब असहाय व्यक्ति जो गरीबी के कारण अपनी बेटियों के विवाह करने में सक्षम नही है, आर्थिक बाधा के कारण दिक्कत आ रही थी, ऐसे पात्र गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार खुद कर रही है, जो ऐतिहासिक कदम है। विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टड़वा महन्त में स्थित सीताद्वार मन्दिर पर मुख्य अतिथि विधायक रामफेरन पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख पूजा देवी की उपस्थिति में विकास खण्ड इकौना एवं गिलौला के अन्तर्गत निवास करने वाले पात्र लाभार्थियों के कुल 102 विवाह सम्पन्न कराये गये। विकास खण्ड गिलौला के 46 एवं विकास खण्ड इकौना के 56 विवाह सम्पन्न कराये गये। नव विवाहित वर-वधुओं को विधायक ने आर्शीवाद दिया।
यह भी पढ़ें : DM ने रोका 10 अधिकारियों का वेतन
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए लागू ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के सम्बन्ध में बहुत ही सराहनीय कामगर कदम उठाये हैं। उन्होने कहा कि यह योजना समाज कल्याण विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार अपने खर्चे पर करके लड़कियों के हाथ पीले कर रही रही है, यह सरकार का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। इसी प्रकार विकास खण्ड हरिहरपुररानी में कुल 62 विवाह सम्पन्न कराये गये। विकास खण्ड जमुनहा में कुल 47 विकास सम्पन्न हुए। नगर पालिका भिनगा में 13 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जहां पर माननीय जनप्रतिनिधिगणों ने वर-वधुओं को आर्शीवाद देकर उपहार भेंट किये। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर बाल विवाह रोकने और अपात्रों का विवाह रोकने के लिए कठोर निर्देश जारी किये थे। समस्त कार्यक्रम स्थल पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी थी। बाल विवाह रोकने के लिए प्रोबेशन विभाग की टीमें भी कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय रही। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम स्थलों पर सम्बन्धित अधिकारीगण एवं वर-वधुओं के परिवारीजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर कांड में मंत्री के बेटे की बढ़ीं मुश्किलें
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310