Shravasti News : रात 10 बजे तक लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

संवाददाता

श्रावस्ती। कोविड की संभावित तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी कर रहा है। इसी के तहत ऐसे कामकाजी लोग जो किन्हीं कारणों से दिन में टीकाकरण कराने का समय नहीं निकाल पाते हैं। उन्हें रात दस बजे तक टीकाकरण कराने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में बूथ बनाया जाएगा। बूथ एक नवंबर से प्रारंभ होगा। बूथ पर सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक वैक्सीनेशन होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि जिले के एक टीकाकरण केंद्र पर सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। शुरुआत में एक नवंबर से शहरी क्षेत्रों में यह सुविधा दी जाएगी। आगे जरूरत के अनुसार इसका विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा। ऐसे गांव जहां सभी लोगों ने टीके की दोनों डोज लगवा ली है, उसे कोविड सुरक्षित ग्राम और जहां सभी लोगों ने एक डोज लगवाई है, उसे प्रथम डोज संतृप्त ग्राम की संज्ञा दी जाएगी। इसके साथ ही यहां के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. मुकेश मातनहेलिया ने बताया कि इसके लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर एक नवंबर से सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक टीकाकरण होगा। जिसमें दो पाली (सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे और दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक) में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस केंद्र पर कोई भी व्यक्ति सोमवार से शनिवार के बीच अपना आधार कार्ड दिखाकर वैक्सीनेशन करा सकता है। जिले में अब तक कुल छह लाख 96 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। इनमें पांच लाख 15 हजार से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज और एक लाख 81 हजार 546 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : ड्रग्स पर छूट होने तक शांति थी, एनसीबी सक्रिय हुआ तो मचा बवाल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!