Shravasti News: मिट्टी की दीवार ढहने से वृद्धा की मौत, दो बच्चे घायल

संवाददाता

श्रावस्ती। कछार में विगत दिनों हुई बरसात व राप्ती के बढ़े जलस्तर के कारण कच्चे मकान की दीवारें गिर रही हैं। गुरुवार को इंदवा गांव में ईंट व मिट्टी के गारे से बनी दीवर ढहने से एक अधेड़ महिला व दो बच्चे उसके नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से मलवा हटा कर तीनों को सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम टिकुइया के मजरा इंदवा निवासिनी शबाना बेगम (55) घर के सामने बैठ कर चाय पी रही थी। उसके साथ पुत्री आसरा खातून (15) व पौत्री रुमाइशा (1) भी मौजूद बैठी थीं। इसी बीच अचानक ईंट व मिट्टी के गारे से बनी दीवर ढह गई जिससे तीनों उसके नीचे दब गए। यह देख मौके पर मौजूद परिवारीजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से मलबे को हटाकर तीनों को बाहर निकाला व सीएचसी मल्हीपुर ले गए। वहां चिकित्सकों ने शबाना बेगम को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल आसरा खातून व रुमाइशा का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल संजीव कुमार ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। वहीं परिवारीजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर दद्दन सिंह ने बताया कि परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। इसके चलते अंतिम संस्कार के लिए शव परिवारीजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें : तो इसलिए बेटे ने कर डाली मां-बाप, बहन समेत चार हत्याएं!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!