Shravasti News : निरीक्षण में छुट्टी पर पाए गए पांच प्राथमिक शिक्षक

घटिया मिड डे मील पर महिला आयोग की सदस्य ने दी चेतावनी

संवाददाता

श्रावस्ती। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय पुरवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 05 के छात्रों से पढवाकर तथा लिखवाकर देखा। इस दौरान उन्होने छात्रों की कापियां भी देखी, छात्रों की कापियां चेक नहीं पाये जाने पर सहायक अध्यापक शकुन्तला पाल को कड़ी फटकार लगाई और सही ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करके छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने का निर्देश दिया। सदस्य ने कक्षा 1, 2 व 3 की कक्षाओं का भी निरीक्षण किया तथा छात्रों से पढ़ने लिखने आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि विद्यालय में एक साथ 05 अध्यापकों के द्वारा छुट्टी पर होने के कारण उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की, और कहा कि अगर एक साथ सभी अध्यापक छुट्टी लेंगे तो निश्चित ही बच्चों का पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने विभाग से समन्वय बनाकर रोस्टर के हिसाब से छुट्टी लेने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायें। सदस्या ने स्कूल में छात्रों को दिये जाने वाले मध्यान्ह् भोजन के गुणवत्ता की भी जांच किया। उन्होने भोजन गुणवत्तायुक्त न पाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी। इस दौरान उन्होने वहीं पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह के अन्दर दुरुस्त किया जाए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव ओझा, महिला थाना प्रभारी संजू पाण्डेय, प्रधानाध्यापक अनुराग पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  DM के आदेश से अपात्र राशन कार्डधारकों में खलबली

तदोपरान्त उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजनों की पेंशन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण हेतु चल रहे मेगा पेंशन कैम्प में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने विभागों में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतारें, और हर पात्र व्यक्ति को जरूर लाभान्वित करें। तथा यह भी ध्यान रखें कि कोई भी गरीब, असहाय, बेसहारा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वचिंत न रहने पावें। उन्होंने कहा कि जिले में बेटियों की शादी कम उम्र में कर दी जाती है जो चिन्ता का विषय है। इसलिए मैं हर बेटी के माता पिता से अपील करती हूं कि वे अपनी बेटी की शादी नाबालिग अवस्था में कदापि न करें यह संकल्प लेकर जाय। उन्होने कहा कि नाबालिग अवस्था मे शादी करने से वे अल्प आयु में ही मां बन जाती है और इससे जच्चा बच्चा दोनों के ऊपर ही कुप्रभाव पड़ता है तथा वे कुपोषित रहते है। जिले में मात्र एवं शिशु मृत्यु दर भी अधिक है जो भी चिन्ता का विषय है। बाल विवाह रोके बिना समाज में स्वस्थ्य परम्परा नहीं कायम की जा सकती। इसलिए जनसहयोग से ही इस कुप्रथा को रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही हैं, जरूरत इस बात की है कि लोग बिना भेदभाव के अपने बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित कर उन्हें आगे बढ़ायें। अगर मन में लगन और इच्छा शक्ति है तो बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। मेगा कैम्प के दौरान उपजिलाधिकारी रोहित, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खरायत, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पेंशन पा रहे पेंशनर गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर माफी मांगे बिना राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा : बृजभूषण

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!