Shravasti News : दो दिवसीय विज्ञान मेला आयोजित

संवाददाता

श्रावस्ती। राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवम् प्रोद्योगिकी परिषद तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से जगत जीत इंटर कॉलेज इकौना में दो दिवसीय विज्ञान मेला का किया गया। मुख्य अतिथि इथोपिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शास्त्री प्रसाद शुक्ला ने गांव से लेकर इथोपिया विश्वविद्यालय तक अपने संघर्षों की कहानी को बयां किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा और भारत वैज्ञानिक रूप से पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा। प्रबंधक पम्मी पांडेय ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा लड़कियों की पढ़ाई अति आवश्यक है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ भूदेश्वर पांडेय ने बच्चों को बहुत सारी अभिप्रेरणा दी। बलरामपुर के युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक (इनोवेटर) ने पर्यावरण पर बच्चो को अभिप्रेरित किए। विज्ञान मेला में उत्तर प्रदेश सरकार के एवं केंद्र सरकार के सभी सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान के स्टाल लगाए गए थे। दिन भर लोगों का तांता विज्ञान मेला देखने के लिए लगा रहा। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को तथागत गौतम बुद्ध विज्ञान सम्मान से सम्मानित किया। शिव कुमार पाठक व संजय रस्तोगी को भी विज्ञान सभा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। प्रियंका पाठक द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न तथ्यों का प्रदर्शन किया गया। तबस्सुम ने मुक्केबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विज्ञान द्वारा द्वारा स्वनिर्मित पेरिस्कोप का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि मृदुल शुक्ला का मुझसे वर्षां पुराना संबंध है। वह अपने पहले भौतिक विज्ञान के मेधावी विद्यार्थी एवं छात्र नेता के रूप में हमारे सामने होते थे। बरसों बाद एक वैज्ञानिक रूप में देखकर मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है। डॉ मृदुल शुक्ला ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने हेतु अपने दैनिक जीवन में विज्ञान में कार्य करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिया। विज्ञान मेला में माता पिता एवं परिजन के प्रति आदर भाव उत्पन्न करने हेतु अखिल भारतीय विज्ञान दल द्वारा माता पिता की आरती कराई गई। सभी अतिथियों को माला साल स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। कुमारी तबस्सुम फातमा, निकिता कश्यप, प्रियंका पाठक, मुस्कान कश्यप ने अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ घनश्याम, आरबी बाजपेई, डीडी तिवारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : गोस्वामी तुलसीदास विश्वविद्यालय रखा जाय Gonda में खुलने वाली यूनिवर्सिटी का नाम
आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!