Shravasti News: डीएम, सीडीओ ने दो चयनित शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र

संवाददाता

श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी शिक्षक आज यहां उपस्थित है निश्चित रूप से वह उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है, उन्होंने कहा कि मेनहत और परिश्रम का कोई विकल्प नही होता, पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रियाए योग्य व्यक्तियों के चयन का आधार तैयार करती हैं, नवनियुक्त शिक्षक इसके सबसे बड़े उदाहरण है, इन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे, इनके हाथों में कई बालकों का भविष्य है, ये जागरूक बनकर शासन की योजनाओं की जानकारी अपने विद्यार्थियां को प्रदान कर सकते है, मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए, तभी वह नई-नई बातें सीखकर अपने विद्यार्थियों को भी सिखा सकता है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि एक सुयोग्य शिक्षक बनकर आप आपने कार्यकाल को यादगार बना सकते हैं। इसी क्रम में जनपद में भी जिलाधिकारी टीके शिबु, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस परीक्षित खटाना एवं अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र वाजपेयी ने जनपद के दो नवनियुक्त शिक्षिकाओं को एनआईसी में नियुक्ति पत्र वितरित प्रदान किया। इन शिक्षकाआें में शिव बाला यादव सामाजिक विषय को नियुक्त पत्र प्रदान करने के दौरान शिक्षकों को बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वे अपने विद्यालय में बेहतर शिक्षा देकर विद्यार्थियों का भविष्य सँवारे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ने कहा कि गुरुजनों का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को दायित्व बोध के साथ पढ़ाएं, ताकि उन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अमृत लाल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ आदि अधिकारीगण व नवनियुक्ति शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  स्वतत्रंता दिवस के दिन नहीं होगी मादक पदार्थों की बिक्री

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!